साहब भीमराव अंबेडकर की इच्छा थी कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़े : डॉ प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री राजस्थान
Bureau Chief Vijay Gaur - New Delhi
दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर में आयोजित बाबा साहब की जयंती में उमड़ा जन सैलाब । बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर एक समता मूलक समाज की स्थापना करने को उनके प्रति श्रद्धांजलि बताया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रपाल बैरवा ने : भाजपा द्वारा 18 से 25 अप्रैल तक भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे देश में मनाई गई। इसी के तहत संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर बाबा साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर व्याख्यान सुने। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा एवं दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने शिरकत की। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने इस अवसर पर अपने उदगार में कहा कि भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर के ऐतिहासिक धरोहरों,पांच तीर्थ तथा बाबा साहब के जीवन से जुड़े अन्य स्थानों के जीर्णोद्धार एवं विकास को प्रमुखता दी और उसे आज एक तीर्थ स्थल के रूप में ऐतिहासिक सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता तो थे ही उनकी सबसे बड़ी इच्छा थी कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़े तभी यह वास्तविक आजादी मानी जाएगी। श्री बैरवा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बाबा साहब की छवि को धूमिल करने का लगातार प्रयास हुआ, लेकिन भाजपा ने बाबा साहब के कामों को उचित महत्व देकर उन्हें आज उन्होंने उचित सम्मान दिलाया है। इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने देश के लिए जो किया है उनके इस ऋण को कभी भूलाया नहीं जा सकता। बाबा साहब ने समता मूलक समाज की स्थापना एवं सबके सर्वांगीण विकास के लिए संविधान में प्रावधान दिया,यही कारण है कि आज समाज का वंचित, दलित,शोषित समाज अपने आप को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सका है तथा वह सर उठाकर जीने के लायक हुआ है।श्री विधूडी ने कहा कि बाबा साहब के पुस्तकों में इस बात का उल्लेख है कि उन्हें कांग्रेस के शासनकाल में हमेशा दबाने की कोशिश की गई। यह कांग्रेस आज बाबा साहब का सबसे बड़ी हितैषी साबित करने की कोशिश कर रही है। परंतु सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब के रास्ते में रोड़ा अटकाए।श्री बिधूड़ी ने कहा कि बाबा साहब सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं भारत के भी निर्माता हैं। जिन्होंने देश को एक गरिमामई स्थान दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। महरौली जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रपाल बैरवा ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके बताए रास्ते पर चलकर एक समता मूलक समाज की स्थापना की जाए। बाबा साहब जाति और धर्म की परिधि से निकालकर पूरे देश के सर्वमान्य नेता हैं, जिन्होंने हमेशा राष्ट्र के उत्थान के लिए काम किया।श्री बैरवा ने कहा कि बाबा साहब के कार्यों में अगर कांग्रेस बाधा नहीं डालती तो वह समाज के दलित वंचित लोगों के लिए और बेहतर प्रयास कर सकते थे, परंतु कांग्रेस ने हमेशा उन्हें दबाने की कोशिश की। हालांकि बाबा साहब का व्यक्तित्व उनकी शिक्षा और उनकी नेकनियति ने उन्हें कभी भी रुकने नहीं दिया और वह निर्बाध गति से अपने कर्तव्य पथ पर चलते रहे। यही कारण है कि आज पूरे देश में बाबा साहब की जयंती पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है और लोग इस बात को मान रहे हैं कि बाबा साहब ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
महरौली जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रपाल बैरवा ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि
इस अवसर पर महरौली जिला भाजपा के अध्यक्ष रणबीर तंवर, कार्यक्रम के जिला संयोजक रविंद्र सोलंकी, जिला महामंत्री सुनील घाबरी, एस सी मोर्चा विधानसभा विस्तारक भानु बैरवा, अंबेडकर नगर के अंबेडकर नगर विधानसभा प्रत्याशी खुशीराम, मंडल अध्यक्ष दिलीप देवातवाल एवं मंडल अध्यक्ष दिनेश दायमा के अलावा हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर बाबा साहब को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।