Ad 1
Ad 2
Ad 3

क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की बदमाशों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही।

गुलशन परुथी - ग्वालियर

नीडम रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

  • डकैती की योजना बना रहे पकड़े गये बदमाशों से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड, दो बांस के डंडे, एक लोहे का सरिया, एक लोहे का सब्बल, दो लाल मिर्ची पाउडर के पैकेट एवं 05 चेहरा ढकने के कपड़े किये जप्त।
  • पकड़े गये आरोपियों से ढेड़ दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं का खुलासा कर लगभग 16 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान किया बरामद।


दिनांक 22.09.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम औहदपुर में पहाड़ वाले हनुमान मंदिर के पास बाउण्ड्री वाल के अंदर कुछ हथियारबंद बदमाश बैठकर नीडम रोड़ पर पाताल वाले हनुमान मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों केा अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर,भापुसे द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीमों को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र छारी द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीमों को कार्यवाही हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीमें अलकापुरी तिराहा के पास पहुंचे और टीमों को कार्ययोजना से अवगत कराया जाकर नीडम रोड रजिस्टार ऑफिस के पास गोलंबर पर पहुँचे। जहाँ पर पुलिस बल की दो टीमें बनाई गई और मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा बाउण्ड्री वॉल की दीवाल की आड़ में छिपकर देखा तो मुखविर सूचना के अनुसार बाउण्ड्री वॉल के अंदर पाँच लड़के जमीन पर घेरा बनाकर बैठे हुए थे तथा आपस में पातल वाले हनुमान मंदिर के पास पैट्रोल पम्प पर डकैती डालने की बात कर रहे थे तथा आपस में एक दूसरे को नीतेश, करुआ, वीरेन्द्र, अन्न तथा नरेन्द्र नाम से बुला रहे थे और बोल रहे थे पहले बीरेन्द्र ओर नरेन्द्र पेट्रोल पम्प वालों की आँखों में मिट्टी झोंक देंगे उसके बाद करुआ कट्टा अड़ा देगा और सभी डण्डे सरियों से पैट्रो पम्प वालों की पिटाई करके सारे रुपये लूट लेगें और सभी लोग घटना के बाद अंधेरे में रमौआ गाँव हाईवे तरफ भाग जायेगें। पुलिस की दोनों टीमों ने घेराबंदी कर 05 बदमाशों को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम (1) नीतेश जाटव (2) मोहन उर्फ करुआ जाटव (3) वीरेन्द्र पुत्र बसंत जाटव (4) अरुण उर्फ अन्नू (5) नरेन्द्र जाटव बताये। बदमाशों ने पूछताछ पर नीडम रोड पर हनुमान मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी में यहाँ जमा होना बताया। तलाशी लेने पर बदमाश नीतेश जाटव के कब्जे से एक बांस का डण्डा तथा चेहरा ढकने का कपड़ा (2) मोहन उर्फ करूआ से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड व चेहरा ढकने का कपड़ा (3) वीरेन्द्र जाटव से एक लोहे का छोटा सब्बल, एक लाल मिर्ची का पैकेट, चेहरा ढकने का कपड़ा (4) अरुण उर्फ अन्नू जाटव से एक लोहे का सरिया व चेहरा ढकने का कपड़ा (5) नरेन्द्र के कब्जे से एक बांस का डण्डा, एक लाल मिर्ची पैकेट, चेहरा ढकने का कपड़ा मिला।

थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 346/24 धारा धारा 310(4), 310(5) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीवद्ध कर सभी आरोपियों से जप्त मशरूका को जप्त किया गया और उन्हे विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये बदमाशों से पुलिस द्वारा अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है तथा उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। पकड़े गये आरोपी बचपन से ही वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में थाना महाराजपुरा, पुरानी छावनी, मुरार, तथा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में ढेड़ दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पकड़े गये सभी बदमाश काफी शातिर हैं, इनके कब्जे से थाना विश्वविद्यालय, मुरार, पुरानी छावनी एवं महाराजपुरा के कुल 15 अपराधों में लगभग 160 ग्राम सोने के जेवरात तथा 800 ग्राम चांदी के जेवरात, चोरी के रूपयों से खरीदे गये आईफोन, तीन मोबाइल तथा घरगृहस्थी का सामान एवं मोटर साइकिल कीमती लगभग 03 लाख रूपये की जप्त कराने की बात बताई है। शहर के हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध मंे विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिनसे अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है।

चोरी के अपराधों का खुलासा:-
1. थाना विश्वविद्यालय अप0क्र0 286/24, 301/24, 293/24 सहित कुल पांच चोरी।
2. थाना मुरार अप0क्र0 215/24, 374/24, 417/24, 473/24, 489/24, 502/24, 527/24
3. थाना पुरानी छावनी अप0क्र0 361/24, 362/24
4. थाना महाराजपुरा अप0क्र0 550/24, 544/24, 526/24, 546/24, 469/24, 516/24, 520/24

गिरफ्तार आरोपीगण:-
(1) नीतेश पिता प्रीतम सिंह जाटव निवासी फूटी कॉलोनी सिरोल ग्वालियर
(2) मोहन उर्फ करुआ पुत्र बलवीर जाटव निवासी- ग्राम जारगा थाना सिरोल ग्वालियर
(3) वीरेन्द्र पुत्र बसंत जाटव निवासी- दर्पण कालोनी मोहन वाटिका के पीछे थाना थाटीपुर ग्वालियर
(4) अरुण उर्फ अन्नू पुत्र भगवान सिंह जाटव निवासी न्यू मेहरा कॉलोनी थाना थाटीपुर ग्वालियर
(5) नरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी-फूटी कॉलोनी सिरोल ग्वालियर
गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही पर बताए अनुसार उसके एक साथी विधिविरूद्ध बालक एवं दूसरा सोने चांदी का खरीददार अतुल सोनी पुत्र विजय सोनी निवासी शिवाजी नगर ग्वालियर।

बरामद हथियार:- एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड, दो बांस के डंडे, एक लोहे का सरिया, एक लोहे का सब्बल, दो लाल मिर्ची पाउडर के पैकेट एवं 05 चेहरा ढकने के कपड़े, चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 12 लाख रूपये एवं चोरी के रूपयों से खरीदे गये आईफोन, तीन मोबाइल तथा घरगृहस्थी का सामान एवं मोटर साइकिल कीमती लगभग 04 लाख रूपये के जप्त कराने की बात बताई है।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र छारी काईम ब्रांच टीम- उनि0 महावीर सिंह परिहार, उप निरी. दिव्या तिवारी, उनि0 राजीव सिंह सोलंकी, सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. अजय शर्मा, मनोज एस., राजीव शुक्ला, दिनेश कुशवाह, जितेन्द्र तिवारी, आरक्षक पवन झा, रत्नेश राजावत, रामवीर सगर, सोनू परिहार, जितेन्द्र गुर्जर, शिवकुमार यादव, सोनू प्रजापति, जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल यादव, धीरेन्द्र राजावत, हेमंत चौहान, कपित पाठक, मनोज भारद्वाज, हेमंत बाथम, अरुण पवैया, देवव्रत तोमर, श्रीकृष्ण सिंह, ब्रजेन्द्र चौहान थाना विश्वविद्यालय टीम- उप निरी. संजू सिंह यादव, उप निरी रोहित भदौरिया, प्र०आर० लाखन सिंह, महादेव, हरवीर सिंह यादव, जितेन्द्र सक्सेना, पुष्पेंद्र भदौरिया, रणवीर तोमर, दिनेश शुक्ला, वाहन चालक प्र०आर० प्रमोद यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1