Ad 1
Ad 2
Ad 3

चार पहिया गाड़ियां लेकर उनके कुटरचिट स्ट्राबेरीज चुराने वाले ठग गिरोह का, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर ने छापा मारा।

गुलशन परुथी - ग्वालियर

  • पुलिस ने इटारसी एवं छिन्दवाड़ा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
  • फादर से लगभग 1 करोड़ 90 लाख कीमत की कुल 07 चार पहिए वाली गाड़ियां बरामद की गईं।
  • गैंग का मास्टरमाइंड सोसाइटी के दस्तावेजी दस्तावेज़, सोसाइटी को बेचने के लिए किराए पर दिया गया था।


मूल निवासी है आदतन अपराधी जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लसूड़िया इंदौर के साथ ही छिन्नदेव के थाना जुन्नारदेव और लाभाघुगरी क्षेत्र में भी दिया है इसी प्रकार विचारधारा की परंपरा को अंजाम और उनमें चल रहा है बंधक।

इंदौर- पुलिस थाना लसुडिया पर दिनांक 18.05.2024 को फरियादी रोहित पिता नागराज यदुवंशी नि. पंचवटी कालोनी इन्दौर ने थाना आकर रिपोर्ट की थी , कि वह ‘गो विथ कार’ नाम से एजेंसी चलाता है और वाहनों को किराये पर देता है । उसके द्वारा स्वयं की एजेंसी से प्रतीक चौधरी नि. इटारसी को महिन्द्रा थार और स्विफ्ट कार किराये पर दी थी , जिस पर उसने कुछ समय तक तो कार का किराया देने के बाद प्रतीक ने किराया देना बंद कर दिया और उक्त दोनों कार किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है। उक्त रिपोर्ट से थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 982/2024 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।

इसी तरह का प्रतीक चौधरी ने बागेश्वर कार रेंटल एजेंसी के निदेशक पुरुचि कुशवाह से फोरच्युनर कार, बलेनो कार और फोर्ड इंडिवर कार और आयुष अग्रवाल से टोयोटा ग्लैंजा कार और महिंद्रा थार बाक पर लेकर बेच दी थी, निजी शिकायत पत्र भी लसुडिया में दर्ज अपराध में शामिल हो गया वे गए थे। एसोसिएशन को किराए पर लेकर उनकी हेराफेरी कर चोरी के इन मामलों को लेकर वरिष्ठ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की मंजूरी जोन-02 श्री अभिनव प्रोटोटाइप एवं अति. पुलिस जोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह के सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री कृष्णलाल चंदानी द्वारा एक विशेष टीम संगीत कार्यक्रम कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर के नेतृत्व में संगीत दल द्वारा प्रकरण में अनुसंधान कर जांच के आधार पर प्रकरण के मुख्य जैविक प्रतीक चौधरी नि. इटारसी एवं विश्वनाथ भवरकर नि. परासिया छिन्दवाड़ा को राजसी में लेकर पूछताछ की गई, तो चौथे ने कहा अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह रेंटल कार एजेंसी से लक्जरी वाहन किराये पर ले लेते थे और उनके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन वाहनों को बेच देते थे । वाहनों को किराये पर लेते समय इनके द्वारा कार रेंटल एजेंसी के संचालकों को यह कहा गया था कि छिन्दवाडा में कोल माईन्स आ रही है जिसके लिये गाडियों की आवश्यकता है , इस आधार पर इनके द्वारा गाडियों किराये पर ली गयी थीं । प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का साथी और घटना का मास्टर माईण्ड राजा डहरिया नि. ग्राम गांधीवाडा थाना परासिया जिला छिन्दवाडा गाडियों के कूटरचित दस्तावेज और गाडी मालिक के कूटरचित आधार कार्ड और पेनकार्ड तैयार कर गाडी खरीदने वालों को देता था जो अभी फरार है, जिसके विरूद्ध जिला छिन्दवाडा के थाना जुन्नारदेव एवं थाना लाभाघुग्री में इसी तरह के वाहनों एवं ट्रेक्टर की अफरातफरी के मामले में 420,406, 467,468 भादवि के तहत मामले दर्ज हैं जिसमें भी आरोपी फरार हैं । आरोपियों ने उक्त वाहन नागपुर (महाराष्ट्र) , छिन्दवाडा , जबलपुर में बेच दी थीं , ग्लांजा एवं स्विफ्ट कार स्वयं के उपयोग के लिये रखी थी । उपरोक्त सातों वाहन आरोपियों से जप्त किये जा चुके हैं ।

उल्लेखनीय भूमिका:-

सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर के निर्देशन में की गयी इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी, सउनि सुनील यादव, प्रआर 1904 विजेन्द्र सिंह बघेल, प्रआर 865 विक्रम सिंह जादौन, आर 1112 धनराज बाघेला, आर 3847 पुष्पेन्द्र यादव एवं साईबर शाखा से आर प्रवीण एवं आर राहुल की महत्वपूर्ण व अहम भूमिका रही।

जप्त वाहन :-

  • फोर्च्युनर कार वाहन क्रमांक UP32LD1669
  • महिन्द्रा थार कार वाहन क्रमांक MP13ZJ4304
  • महिन्द्रा थार कार वाहन क्रमांक MP09ZT6668
  • फॉर्च्यूनर कार बिना नंबर
  • टोयटा ग्लांजा कार वाहन क्रमांक MP09ZK8805
  • स्वफ्टि कार वाहन क्रमांक MP48C5135
  • बलेनो कार बिना नंबर


गिरफ्तार आरोपी:-

  • प्रतीक चौधरी उम्र 29 साल नि. इटारसी जिला नर्मदापुरम
  • जितेन्द्र उर्फ जीतू भावसार उम्र 39 साल नि. रेल्वे स्टेशन के पास परासिया जिला छिन्दवाडा


फरार आरोपी:-

  • राजा डहेरिया नि. परासिया जिला छिन्दवाडा।


आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू भावसार एवं राजा डहेरिया के विरूद्ध निम्न थानों पर अपराध पंजीबद्ध हैं।

  • थाना जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा अप. क्र. 349/2024 धारा 61(2),316(2),318(3) बीएनएस
  • थाना लाभाघुग्री जिला छिन्दवाडा अप.क्र. 115/2024 धारा 16(2),318(4),338,336(2),61(2),317(2) बीएनएस
  • थाना लसुडिया जिला इन्दौर अप.क्र. 982/2024 धारा 406,420,467,468,471,120बी,34 भादवि


जप्त मश्रुका :-

कुल 07 चार पहिया लग्जरी वाहन कुल कीमत लगभग 01 करोड 90 लाख रुपये।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1