Ad 1
Ad 2
Ad 3

राष्ट्रीय सेवा योजना देश के चहुमुखी विकास का सशक्त माध्यम : विजय गौड़ अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति

Dr. Shikha Dutt Sharma Special Corespondent 

(भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं ब्यूरो चीफ विजय गौड़ एवं सहायक प्रोफेसर डॉ० पारुल शर्मा नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय  सेवा योजना के मुख्यालय में माननीय निदेशक , राष्ट्रीय सेवा योजना , भारत सरकार  वन्दिता पांडेय आईपीएस एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों  से मिले जून माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रमुख भागीदारी को किया आमंत्रित। )


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल के दूरदर्शी नेतृत्व में  ड्रग फ्री दिल्ली 2027 पहल के माध्यम से नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए की गई सराहनीय पहल की कड़ी में भागीदारी जन सहयोग समिति  राष्ट्रीय स्तर की नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन कर रही  हैं, जिसका विषय है "नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम: अधिनियम, प्रवर्तन और जागरूकता," जागरूकता फैलाने और सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देने का एक अत्यधिक प्रभावशाली माध्यम है। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के विश्विद्यालय एवं कॉलेज से  30 टीमें आमंत्रित की जा रही है।  इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की सक्रिय एवं प्रमुख  भागीदारी के लिए भागीदारी जन सहयोग के अध्यक्ष एवं ब्यूरो चीफ विजय गौड़ एवं सहायक प्रोफेसर डॉ० पारुल शर्मा नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय  सेवा योजना के मुख्यालय में माननीय निदेशक , राष्ट्रीय सेवा योजना , भारत सरकार  वन्दिता पांडेय आईपीएस एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों  से मिले।  

भागीदारी जन सहयोग  समिति  के अध्यक्ष एवं ब्यूरो चीफ विजय गौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के चहुमुखी विकास का सशक्त माध्यम है और वह अपने कॉलेज जीवन से ही राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े रहे।  उन्होंने समिति के द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रीय स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रमुख भागीदारी को आमंत्रित किया।  

 माननीय निदेशक , राष्ट्रीय सेवा योजना , भारत सरकार  वन्दिता पांडेय आईपीएस ने आयोजन सफलता के प्रति शुभकामनाएं दी और आयोजन व्यवस्था में पूर्ण सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर विजय गौड़ ने डिप्टी प्रोग्राम एडवाइजर भारत सरकार  सैमुअल सी०,  सरवन राम  रीजनल डायरेक्टर से भी शिष्टाचार भेंट की।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment