Ad 1
Ad 2
Ad 3

अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय नेउल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है : प्रो.रघुवीर सिंह कुलपति

के.आर. मंगलम विश्वविद्यालयके नए शैक्षणिक सत्रका आगाज 23 अगस्तसे होगा मुख्यअतिथि श्री अमन गुप्ता,बोट के सह संस्थापक होगें।  इस अवसर पर  पत्रकार सम्मान सत्र के दौरान कुछ चुने हुए पत्रकारों को पत्रकारिता क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

( ब्यूरो चीफ ) सोहना,स्थित के.आर. मंगलमविश्वविद्यालय के नवान्तुक छात्रोंके लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘आरंभ’ काआयोजन 23 अगस्त 2025 को हो रहाहै। आरंभ के मुख्यअतिथि श्री अमन गुप्ता,बोट के सह-संस्थापकशामिल होगें । यह नवान्तुकछात्रों के कार्यक्रम “आरंभ” प्रो.दिनेश सिंह, कुलाधिपति, के.आर. मंगलमविश्वविद्यालय की मेजबानी मेंआयोजित किया जायेगा। इसकेतहत विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय(25 अगस्त से 29 अगस्त 2025) तक नवान्तुक विद्यार्थियोंके लिए इंडक्शन प्रोग्रामका आयोजन किया जायेगा l यहजानकारी  विश्वविद्यालय प्रांगण में कुलपति प्रो.रघुवीर सिंह ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी। कुलपति ने यह भी बताया कि, आरंभ केमाध्यम से  विद्यार्थियोंको विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिकपहलुओं से नवान्तुक छात्रोंका परिचित कराया जाएगा।

अपने संदेश में प्रति कुलाधिपतिश्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय ने विकसित भारत  2047 मिशनऔर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समावेशसभी पाठ्यक्रमों में कर लियाहै। उन्होंने आगे बताया किअनुसंधान और नवाचार केक्षेत्र में विश्वविद्यालय नेउल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है, जिनमें200 पेटेंट, 3,000 शोध-पत्र और₹7 करोड़ से अधिक कीपरियोजनाएँ शामिल हैं।  विश्वविद्यालय के छात्र 35 स्टार्टअप्सका सफल संचालन कररहे हैं तथा कृत्रिमबुद्धिमत्ता (AI), साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग और सतत विकासलक्ष्य (SDGs) जैसे क्षेत्रों मेंकई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संचालितकिए जा रहे हैं।

कुलसचिवडॉ. राहुल शर्मा ने बताया किविश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान अवसरप्रदान करने का राष्ट्रीयस्तर पर एक प्रमुखकेंद्र बन चुका है।विश्वविद्यालय ने 200 से अधिक विश्वविख्यातशैक्षणिक एवं शोध संस्थानोंके साथ एमओयू परहस्ताक्षर किए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान प्रो.तान्या गुप्ता, निदेशक, आईक्यूएसी ने साझा कियाकि विश्वविद्यालय भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित एकसंग्रहालय का सफलतापूर्वक संचालनकर रहा है, साथही भारतीय ज्ञान प्रणाली से संबंधित विभिन्नपाठ्यक्रम और परियोजनाएँ भीचला रहा है।इस पत्रकार वार्ता समारोह में विश्वविद्यालय केडीन शैक्षणिक, डीन अनुसंधान समस्तसकायों के डीन. वरिष्ठप्रोफेसर उपस्थित थे. अंत मेंसकाय सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियोंने समस्त पत्रकार बंधुओं को विश्वविद्यालय काभ्रमण कराया। इस पत्रकार वार्ताका आयोजन विश्वविद्यालय के जनसंचार एवंपत्रकारिता विभाग द्वारा किया गया।

3 Comments

Image

Leave a comment