Ad 1
Ad 2
Ad 3

पब्लिक प्लेस पर नहीं करें मोबाइल चार्ज, जूस जैकिंग अटैक का खतरा

ब्यूरोचीफ पवन परुथी 

मोबाइल ने जितनी हमें सहूलियत दी है वह उतना ही हमारे लिए घातक साबित हो रहा है। मौका पड़ने पर हम अपना मोबाइल कहीं भी चार्ज होने के लिए लगा देते हैं। सार्वजनिक चार्जिंग प्वॉइंट पर मोबाइल चार्ज न करें। इससे जूस जैकिंग साइबर हमला कर सकता है। सार्वजनिक स्थानों के वाईफाई के इस्तेमाल से भी डेटा अपराधियों के पास पहुंच सकता है। यह बात एसआई अंकिता भार्गव ने कही। वे सेफ क्लिक के अतंर्गत माधव महाविद्यालय की रासेयो के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. सुभाष जैन, डॉ. संजय रस्तोगी, डॉ. मनोज अवस्थी और डॉ. संजय कुमार पाण्डेय मौजूद थे

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment