Ad 1
Ad 2
Ad 3

चांदूर बाजार के नियाज़ नगर निवासी के घर चोरी में सोने सहित लाखों केश भी किया पार

Zafar Khan Akola
 

 

पोलिस प्रशासन की पहुंच से दूर आरोपी
चांदूर बाजार के नियाज़ नगर निवासी सलीम खान के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों के गहने सहित डेढ़ लाख रुपए भी  चोरी कर फरार हो गए जिससे परिसर में काफी दहशत का माहौल बना हुआ  हे वहीं पुलिस की ओर से कोई  उचित कार्यवाही अब तक  दिखाई नहीं दे रही  जिससे परिसर की जनता ने कई सवाल सुनाई दे रहे हे साथ ही इतनी बड़ी चोरी होने के बाद अब तक आरोपियों का कोई पता नहीं लग पाया है जिस कारण फरियादी सहित पूरा परिवार सदमे में हे 
एक गरीब परिवार के लिए यह काफी बड़ी घटना के साथ अब परिसर भी सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा हे आने वाले समय में ऐसी घटना न हो इस के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठा कर आरोपियों को जल्द से जल्द जेल की हवा खिलानी होंगी जिससे जनता भी काफी सुरक्षित होंगी
 ऐसी चर्चा सूत्रों द्वारा सुनाई दे रही हे
फिलहाल फरियादी की ओर से यह प्रतिक्रिया हे कि कार्यवाही  पोलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्य वही करनी चाहिए फिलहाल यह  देखना काफी महत्व का होगा कि कब आरोपी पोलिस के हत्ते चढ़ते हे

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment