Ad 1
Ad 2
Ad 3

दीपोत्सव के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बनाई सतरंगी रंगोली

Gulshan Paruthi - Gwalior
 
दीपोत्सव के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अगुआई में गायक कलाकार मित्र समूह ने मनमोहक रंगोली बनाई। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर परिसर में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने रंगोली बनाने की शुरूआत की और शहरवासियों को मिलजुलकर और आपसी भाईचारे के साथ रोशनी का पर्व मनाने का संदेश दिया। 
भारतीय संस्कृति में पवित्र त्यौहारों एवं शुभ कार्यों के अवसर पर रंगोली बनाने की परंपरा सदियों से रची-बसी है। इसी भावना के अनुरूप गायक कलाकार मित्र समूह ने विशाल एवं मनमोहक रंगोली बनाई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने रंगोली में भाग लेकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 
रंगोली के सृजन में गायक कलाकार मित्र समूह के सदस्यगण अनुराधा घोड़के, डॉ. नीतू प्रसाद, हर्षदा गोखले, हर्षिका दुबे, अर्चना चौधरी, इंद्राणी दोहरे, डॉ. अर्चना दुबे, अमित गवाल्हेरकर, मोहिनी माहुलिकर का योगदान रहा। कार्यक्रम की परिकल्पना श्री सुरेश घोड़के की थी। 
क्रमांक/245/24

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment