Ad 1
Ad 2
Ad 3

प्रशासन और शासन नतमस्तक अपराधियों के सामने.

संदीप शुक्ला। ग्वालियर। 

          अभी हाल में ही रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर कामता प्रसाद मिश्रा न्याय के लिए  भटक रहे दर दर , अपनी जमीन को बचाने के लिए कर रहें है अपराधियों से मुकाबला,
प्रशासन और शासन नतमस्तक अपराधियों के सामने। 

          आज तारीख 15.10.2024 को दिन करीब 11.00 बजे ग्राम लोहसाव थाना जनेंह जिला रीवा के आराजी नम्बर 191 रकबा 5 एकड़ 22 डिसमिल के अंश भाग के कब्जेदार कामता प्रसाद मिश्रा के साथ गाँव के गुंडों अशोक, सुदामा तथा रावेंद्र द्वारा टंगा लाठी ले कर जबर्दस्त हमला किया गया, मजदूरों ने जान बचाई। थाना प्रभारी janeh कन्हैया बघेल मौके पर जाने को तैयार नहीं हैं । SDOP  उदित मिश्रा, SP rewa फोन नही उठा रहे हैं। थाना प्रभारी कन्हैया बघेल, इसे संज्ञान में नहीं ले रहे है । दिनांक 24.6.24 को लिखित रिपोर्ट रीवा SP, SDOP त्यौंथर को देने के बाद भी आज तक कोई कार्य वाही नहीं की गई है। यहां बता दें कि कामता प्रसाद मिश्रा रिटायर्ड टी आई हैं।  यहां गाँव में गुंडों का बोल बाला है 
क्या शासन कुछ मदद करेगा।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment