Ad 1
Ad 2
Ad 3

रतनगढ़ मेला में गुम हुए बुजुर्ग को मेले में तैनात पुलिस कर्मियों ने उनके परिजनों से मिलाया

गुलशन परुथी |दतिया.

पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अति. पुलिस अधीक्षक  दतिया सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन माता रतनगढ़ मेला पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी हेतु लगे थाना प्रभारी थरेट अनफासुल हसन और हमराह पुलिस कर्मियों ने मेला में गुम हुए वृद्ध को परिजनों से मिलाया.

दिनांक 10.10.24 को सुबह के समय  एक वृद्ध आदमी जिनका नाम गनपा अहिरवार निवासी ग्राम पहाड़ी जिला टीकमगढ़ रतनगढ़ माता मंदिर पर अपने गांव के लोगो के साथ दर्शन करने आये थे, मंदिर पर भीड़ अधिक होने से अपने साथियो से आज सुबह के समय बिछड़ गए थे, वृद्ध होने से परिजनों के मोबाइल नंबर भी याद नही थे, एवं कानो से सुनाई भी कम देता था एवं बिछड़ने से काफ़ी घबराये हुए थे, दूल्हादेव पार्किंग में लगे पुलिस फोर्स द्वारा उन्हें सांत्वना देते हुए सुरक्षित घर पहुँचाने हेतु आश्वस्त किया एवं उप. निरी. अनफासुल हसन द्वारा प्रयास कर उनके परिजनों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनसे संपर्क कर सूचित किया एवं उनके साथियो के आने पर उन्हें सुपुर्द किया जिससे सभी के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे और थाना प्रभारी थरेट एवं पुलिस फोर्स को उनके परिजनों द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए दतिया पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।l

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment