Ad 1
Ad 2
Ad 3

पांचवें पुत्री के जन्म लेते ही पिता हुए लापता।

आत्मानंद सिंह – लखीसराय

जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 13 का है। दरअसल वार्ड संख्या 13 निवासी कैलाश मंडल की पत्नी पिंकी देवी बीते 6 अगस्त को 5 वें पुत्री के जन्म लेते ही उनके पति अपना घर परिवार को छोड़कर वह लापता हो गया। इसके बाद परिजनों के द्वारा अपने सभी रिश्तेदारों से संपर्क किए जाने के बाद अपने पति के लापता होने को लेकर नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जहां एक और नारा दिया जा रहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को नई ऊंचाई देने का कार्य किया जा रहा है। ठीक इसके विपरीत बेटियां आज भी अभिश्राप बनी हुई है।

पुत्र की चाह में पांचवीं बार पुत्री के जन्म लेते ही पिता के लापता होने से उनके घर पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है, पांच पुत्री की माता अपनी बेटियों को खाना कहां से खिलाए जिसके घर पर अनाज का एक दाना तक नहीं है। बीते तीन दिनों से उनका परिवार सिर्फ पानी पर गुजर बसर कर रहा है। थकहार कर अपने पति की गुमशुदगी को लेकर नगर थाने में मामला दर्ज कराते हुए स्थानीय मीडिया से अपने पति की बरामदगी को लेकर रो रो कर गुहार लगाई है।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment