Ad 1
Ad 2
Ad 3

झाबुआ जिले का प्रसिद्ध कड़कनाथ मुर्गा मुर्गी पालन के संबंध में कलेक्टर ने बैठक आयोजित की

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिला एक उत्पाद की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में संबंधित विभाग द्वारा कड़कनाथ कुक्कुट पालन के बारे में पिछले वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई।

बैठक में नाबार्ड से सहयोग प्राप्त दो कड़कनाथ उत्पादक संगठन, तीन निजी विक्रेता एवं अन्य समिति के विक्रेता उपस्थित हुए। कलेक्टर द्वारा वेबसाइट को पुनः नए सिरे से तैयार करने, विक्रेताओं की जानकारी वेबसाइट में जोड़ने, कड़कनाथ मुर्गा मुर्गी के लिए दाने की व्यवस्था, नए पार्लर स्थापित करने हेतु प्रयास, अन्य राज्यों में कड़कनाथ को विक्रय करना, अधिक से अधिक किसानों को कड़कनाथ पालन हेतु प्रेरित करने को कहा गया इस दौरान उपसंचालक पशुपालन डेयरी विभाग श्री डॉ. विल्शन डावर, जिला विकास प्रबंधक डीएम झाबुआ घनश्याम मीणा, एफईओ अध्यक्ष नवली थंदार,अन्य अधिकारी एवं एफपीओ उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment