Ad 1
Ad 2
Ad 3

बड़ी मस्जिद जूना रिसाला में होगी इज्तेमाई दुआए आशूरा।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मोहर्रम की दस तारीख पर शहर भर में विभिन आयोजन होंगे। हर साल की तरह इम साल भी नूरी फॉउंडेशन जूना रिसाला इंदौर के ज़ेरे एहतेमाम में ज़िक़्र-ए-इमाम हुसैन मनाया जाएगा। नूरी फाउंडेशन के सदर अब्दुल मलिक नूरी ने बताया 17 जुलाई बरोज़ बुध को यौमे आशूरा के मौके पर ग़ौसे आज़म बड़ी मस्जिद जूना रिसाला पर सुबह 11 बजे इज्तेमाई दुआए आशूरा होगी। जिसमें मुफ़्ती-ए-मालवा नुरूलहक़ नूरी साहब दुआ फरमाएंगे। शहर भर के मुस्लिम समाजजन इज्तेमाई दुआए आशूरा में शिरकत करेंगे।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment