Ad 1
Ad 2
Ad 3

पूर्व सरपंच का जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर में सफल ऑपरेशन किया गया।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी - झाबुआ

झाबुआ जिले के मेघनगर का माना हुआ जिवन ज्योति हॉस्पिटल आधुनिक मशीनों से लेश है इस अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों से आंखों की जांच कर चश्मे का नम्बर निकालने के साथ आंखों की तमाम बिमारियों का इलाज आधुनिक मशीनों से किया जाता है। झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचल के ग्राम कदवाली (मादलदा) कांग्रेस के पूर्व सरपंच राधुसिंह भुरिया उम्र 111 वर्ष का जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर में आधुनिक मशीनों से सफल ऑपरेशन नेत्र विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

ऑपरेशन के बाद जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर फादर थॉमस ने बुजुर्ग मरीज राधुसिंह भूरिया का सम्मान कर उपहार में अस्सिटिव डिवाइस विथ सेंसर ये समझ लिजीये के जादू की छड़ी उपहार में दि गई इस इंस्ट्रूमेंट (छड़ी) की विशेषता यह है की खतरा अगर सामने हो तो ये संकेत देते हुए वाइब्रेट करती है मरीज उपहार पाकर बड़े प्रसन्न है। जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर ईश्वर पाटीदार, डॉक्टर साक्षी सिंह, श्रीमती जेनब बी चोखवाडा वाला, अर्षित खंडेलवाल, नुतन, आदी डॉक्टरों की टीम के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया।

पूर्व सरपंच राधु सिंह पिता लूंजा भूरिया ग्राम कदवाली मादलदा बेडवा तहसील थांदला जिला झाबुआ को अब दोनों आंखों से दिखाई दे रहा है परिजनों ने जीवन ज्योति हॉस्पिटल के व्यवस्थापक डायरेक्टर फादर थॉमस एवं डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद शुक्रिया अदाकार ढेरों दुआएं दी है।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment