Ad 1
Ad 2
Ad 3

उज्जैन पुलिस लाइन परिसर तालाब में विशेष स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन।

ब्यूरो चीफ पवन परुथी | उज्जैन 

विशेष सफाई अभियान के तहत की गई उज्जैन पुलिस लाईन परिसर एवम् तालाब की साफ-सफाई ।

जिला उज्जैन की पुलिस लाईन परिसर एवं समस्त शाखाओं में साफ-सफाई व स्वच्छता बनाऐ रखने हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में विशेष साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह एवं सूबेदार सुश्री स्वाति कामले, सूबेदार निवेश मालवीय के साथ 70 नगर सैनिक, एवं 130 पुलिस लाईन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, आरएपीटीएएस बल के द्वारा लाईन परिसर स्थित वाहन शाखा, स्टोर शाखा, अश्वरोही दल तालाब के आस-पास की सफ़ाई एवं अन्य कार्यालयीन शाखाओं की प्रतिदिन साफ-सफाई कराई जा रही है।

जिसमें वर्षों से पडा हुआ कण्डम सामान एवं नष्टीकरण योग्य सामग्री की छटनी भी की जा रही है। पुलिस लाईन कार्यालयीन परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने हेतु निरंतर साफ-सफाई अभियान जारी रहेगा। उज्जैन को साफ सफाई में नं.- 01 बनाने में पुलिसकर्मियों द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है एवं प्रत्येक थाने एवं कार्यालयों में पदस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सफाई बनाये रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment