Ad 1
Ad 2
Ad 3
बॉलीवुड / 2024-09-24 00:00:00

प्रवीण श्रीवास्तव ने की बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री से मुलाकात।

महेश ढौंडियाल - दिल्ली

दिल्ली के पांचतारा होटल रेडीसन ब्लू मे ई.एफ.आई के चेयरमैन श्री विश्वमा मोहन सिंह अगुवाई में "एंटरपेनयोरेर फोरम ऑफ इंडिया" के द्वारा "एंटरपेन्योरर कॉन्क्लेव अवॉर्ड्स" का आयोजन हुआ। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों हिस्सा लिया। इस दौरान मे बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की और उपस्थित महानुभावों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर लुधियाना से प्रवीण श्रीवास्तव ने अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री से विशेष रूप से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन से ही वो मैडम मीनाक्षी शेषाद्री के बहुत बड़े फैन हैं और मीनाक्षी शेषाद्री से उनका मिलना सपना पूरा होने जैसा है जिस कारण वो बहुत ही उत्साहित है।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment