Ad 1
Ad 2
Ad 3

अग्रसेन जयंती महोत्सव में प्रख्यात कलाकार रेपरिया बालम की प्रस्तुति 29 सितंबर को।

ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर

इंदौर। रामलीला, रास विथ माधवास, रंगीलो रास जैसे अनेकानेक सफलतम कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद इंदौर महानगर अग्रवाल वैश्य संगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के मौके पर 29 सितंबर , रविवार को शाम ठीक 6.30, बजे से इंदौर के बास्केटबॉल परिसर में पधारो म्हारे देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सांस्कृतिक देशभक्ति से परिपूर्ण राजस्थानी गीत संगीत निशा होगी। संस्था के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप), अविनाश अग्रवाल(ओएस्टर), पवन सिंघानिया(मोयरा), विष्णु बिंदल(स्वास्तिक), टीकमचंद अग्रवाल (कल्याण ग्रुप) ने बताया कि शूरवीर गीत सीरीज से देश में ख्यात हुए कलाकार रेपरिया बालम समूह के कलाकार जयपुर-जोधपुर और उदयपुर से इंदौर आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे
संस्था के संस्थापक दिलीप- कविता गर्ग, अमिताभ-स्वाति सिंघल, समन्वयक बिंदु विनोद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महारथियों पर वीर रस से भरपूर गीतो के साथ ही राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत देशभक्ति और मनोरंजक गीत संगीत की प्रस्तुतियां दर्शकों का मन मोह लेंगी।

रेपरिया बालम के कलाकार इंडिया गॉट टैलेंट से अपनी पहचान बना चुके हैं और पहली बार अहिल्या नगरी इंदौर में आ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment