Ad 1
Ad 2
Ad 3

अखिल भारतीय जयसवाल सर्वरणीय महासभा उच्च अधिकार समिति बैठक सुवालका रिजॉर्ट रायपुर रोड कोटा राजस्थान में संपन्न।

महेश ढौंडियाल - दिल्ली

राजस्थान :- अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि अखिल भारतीय जायसवाल स्वर्णीय महासभा की बैठक सुवालका रिजॉर्ट रायपुर रोड कोटा राजस्थान में आयोजन किया गया था। बैठक आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार से जयसवाल समाज का सर्वांगीण विकास हो और जयसवाल समाज की मजबूती प्रदान करने के लिए कई निर्णय लेने के लिए किया गया था। अपितु अपरिहार्य कारणों से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर कुमार जायसवाल, सरक्षक एवं अन्य राज्य के पदाधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके जिस कारण वर्ष इस बैठक को अवैध घोषित कर दिया गया।

चुकी यह बैठक किसी भी कारण से नियमबद्ध नहीं था इस कारण इस बैठक के सभी नियमों को खंडित कर राजीव कुमार जायसवाल ने कहा समय मिलने के पश्चात पुनः इस कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर कुमार जायसवाल जी द्वारा नियमों को पारित किए जाने वाले नियम ही मान्य होंगे।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment