Ad 1
Ad 2
Ad 3

अजमेर प्रशासन ने गरीब नवाज के शुक्रिया की चादर पेश की

अजमेर, राजस्थान (राजेश वर्मा) उर्स मेला 2024 के शांतिपूर्ण समापन पर प्रशासन ने शुकराना की चादर चढ़ाई। चादर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार, जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित और पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट चढ़े. उर्स मेला 2024 शांतिपूर्ण एवं बिना किसी बाधा के संपन्न होने पर अमन-चैन की दुआ के साथ चादर पेश की गयी. मुक्कदस मोइनी के द्वारा चादर चढ़ाई गयी. इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. मेला मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद गौड़, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खंडाल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिंधी, जेएलएन उपाधीक्षक डॉ. शालिनी मीना, चिकित्सा विभाग की एसएमओ डॉ. स्वीटी मीना सहित अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित थे।

 
 

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment